मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस को अपने घर की बालकनी से बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से बधाई दी। सलमान खान ने ईद पर सफेद पठानी कैरी किया था, जिसमें वह डैशिंग लग रहे थे। और भाईजान के साथ उनकी बहन, अर्पिता के बच्चे आहिल और आयत भी नजर आए। आयत ने ब्लु रंग का आउटफिट पहना था, जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही थीं। आहिल भी सफेद कुर्ते में नजर आए।
#SalmanKhan #EidMubarak #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians