दिल्ली: चाणक्यपुरी के पीएसयू क्लब में महरौली विधायक गजेंद्र यादव की पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी का विकसित भारत’ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय महिला मंत्री अलका गुर्जर, वसंत विहार के पूर्व पार्षद मनीष अग्रवाल, आरके पुरम की पूर्व पार्षद तुलसी जोशी और महरौली की पूर्व पार्षद आरती सिंह (विधायक की पत्नी) सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे। गजेंद्र यादव ने बताया कि पुस्तक में पीएम के 5 साल के लाल किले के भाषण शामिल हैं। यह अभी हिंदी में है अंग्रेजी संस्करण पर काम चल रहा है। भविष्य में वे अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ पर भी पुस्तकें लिखना चाहते हैं।
#Delhi #BookLaunch #NarendraModi #ViksitBharat #GajendraYadav #BJP #SunilBansal