Hindi News: वैसे तो मथुरा की लट्ठमार होली चर्चा में रहती है...लेकिन आज आपको कई शहरों से आई लट्ठमार ईद की तस्वीरें दिखाएंगे... कहीं नमाज पढ़ने को लेकर लाठी चली...कहीं पुरानी रंजिश में दो गुट ईदगाह के बाहर भिड़ गए...तो कहीं किसी और बात पर नमाजियों के बीच लाठियों से युद्ध होने लगा... वैसे तो ईद मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है...लेकिन आज के दिन ही जब नमाजी आपस में भिड़े... तो इसके वीडियो वायरल होने लगे...