जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। क्षेत्र के भणियाणा सहित विभिन्न गांवों में सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। भणियाणा गांव में इलमुदीन व तेलीवाड़ा गांव में मुफ्ती मुश्ताक ने नमाज अदा करवाई। भणियाणा गांव के मदरसे में स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। इसी प्रकार गोमट गांव में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन, तरक्की, आपसी भाइचारे की दुआ की गई।