Rajat Dalal और Asim Riaz की लड़ाई देखने में तो audience को बड़ा मजा आया लेकिन अगर मैं कहूं की इसी तरह का झगड़ा अब कई बार होने वाला है तो? Yes I Am Talking about the upcoming Reality show BATTLEGROUND! जल्द ही ये Fitness Based Reality show Amazon MX Player पर 5 April से आने वाला है जहां जबरदस्त EX Bigg Boss Contestants यानी Asim Riaz, Rajat Dalal, Rubina Dilaik, and Abhishek Malhan GANG LEADERS के रूप में नजर आएंगे। यह चारों ही team Owners four different regions को represent करेंगे. - Mumbai Strikers, Haryana Bulls, Delhi Dominators and UP Dabangs. वहीं Asim Riaz और Rajat Dalal ने पहले ही एक दूसरे को धक्का मार Fight शुरू कर दी है लेकिन अब show शुरू होने के बाद कौन किसके साथ दोस्ती करेगा और किस-किसकी लड़ाई होगी कुछ नहीं कह सकते लेकिन यह sure है की Drama, Fight, Agression, और धमाकेदार Stategies जरूर देखने को मिलेंगी. Supermentor कौन हैं एव तो अबतक आपको पता चल गया होगा our very own Shikhar Dhawan, लेकिन भाई ये देखना गजब होगा की Batting में धमाल मचाने के बाद अब क्या Shikhar इन लोगों की लड़ाई solve करेंगे या और मसाला add करदेंगे. Get ready to witness the ultimate test of power, persistence, and personality with Battleground.