¡Sorpréndeme!

Chaitra Navratri में Maa Jwala Devi के दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार

2025-03-31 33 Dailymotion

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश : चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भी शक्तिपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। मां ज्वाला देवी के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार मंदिर में लगी हुई थी। मां ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यहां मां की मूर्ति की नहीं बल्कि साक्षात जलती हुई ज्योति की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां ज्वाला देवी से मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है।

#MaaJwalaDevi #MaaJwalaDeviTemple #ChaitraNavratri #ChaitraNavratri2025 #Navratri2025 #Kangra #HimachalPradesh