¡Sorpréndeme!

सोनिया ने केंद्र की नई शिक्षा नीति पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

2025-03-31 11 Dailymotion

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ट नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कड़ी आलोचना की है। एक लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि “सरकार NEP के माध्यम से तीन ‘C’ यानी शिक्षा के केंद्रीकरण, व्यावसायीकरण और सांप्रदायिकरण को बढ़ावा दे रही है। इस नीति में केंद्र सरकार ने सारी ताकत अपने हाथ में ले ली है और शिक्षा को निजी हाथों में सौंप दिया है, साथ ही पाठ्यक्रम और शैक्षिक संस्थानों में सांप्रदायिकता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोनिया गांधी के नई शिक्षा नीति की आलोचना करने के बाद राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी को कोई टिप्पणी करने से पहले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।

#Congress #SoniaGandhi #NewEducationPolicy #NEP #ModiGovernment #CentralGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #EducationSystem #CommercializationofEducation #CommunalizationofEducation #CentralizationofEducation #BJP #DevendraFadnavis #PraveenKhandelwal #ShahnawazHussain #AbuAzmi