¡Sorpréndeme!

Eid पर कहीं जुलूस की जिद्द, कहीं फिलिस्तीन का झंडा तो कहीं पर फायरिंग, कौन जिम्मेदार? | ABP News

2025-03-31 325 Dailymotion

देश भर में आज भाईचारे का त्योहार ईद बड़ी ही धूमधाम और शांति के बीच मनाया गया....लेकिन इस दौरान यूपी के सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया....जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....बताया जा रहा है कि घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा हो गई...जिसके चलते जाम के हालात बन गए....लोगों ने फिलिस्तीन को लेकर नारेबाजी की....अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई में जुटी है....
ईद की नमाज के दौरान कुछ लोग हाथों पर काली पट्टी बांधे भी दिखाई दिए.....