¡Sorpréndeme!

Kareena Kapoor Khan के रॉयल लुक ने सेट किया Trend! Kareena Kapoor in Lakme Fashion Week 

2025-03-31 9 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर खान ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के मंच पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। अपनी खूबसूरती और बेहतरीन स्टाइल के लिए मशहूर करीना ने इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली झलक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी उपस्थिति ने इस शो की गरिमा को और भी बढ़ा दिया, और उनके लुक ने फैशन प्रेमियों को प्रेरित किया। करीना कपूर ने इस खास मौके पर एक भव्य और शाही लहंगा पहना, जो बेज और ऑफ-व्हाइट शेड्स में था। इस पर नाजुक कढ़ाई और बारीक डिजाइन ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

#KareenaKapoor #LakmeFashionWeek #BollywoodQueen #FashionIcon #Glamour #Bebo #StyleStatement #RedCarpetLook #BollywoodBeauty #Elegance #Diva #CelebrityFashion #IndianCinema #EthnicWear #DesignerLehenga #KareenaStunning #StarStyle #Fashionista #LuxuryFashion #Trendsetter #LakmeDivas #BollywoodGlam #GorgeousLook #KareenaAtLakme #RunwayStar #FashionGoals #BeautyAndStyle #GlamLook #BollywoodIcon #CelebrityStyle #BollywoodNews