कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की... उन्होंने ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सबको एकजुट करता है...वक्फ संशोधन विधेयक पर उन्होंने कांग्रेस का विरोध स्पष्ट किया और कहा कि सरकार मुस्लिम समाज की भावनाओं को नज़रअंदाज़ कर रही है... उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक संसद में पास होता है, तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी... अनवर ने नीतीश कुमार से उम्मीद जताई कि वह इस विधेयक के खिलाफ समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है।