¡Sorpréndeme!

हमने अपने लोगों के हक और अधिकार के लिए दुआ की : Ziaur Rahman Barq

2025-03-31 67 Dailymotion

संभल ( यूपी ) : आज पूरे देश में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। संभल में भी लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। इस दौरान संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मैं ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को बधाई देता हूं। हमने नमाज अदा करके अल्लाह को शुक्रिया कहा। इस दौरान हमने अल्लाह से अपने देश की तरक्की और अपने लोगों के हक और अधिकार के लिए दुआ की। वक्फ संशोधन बिल को लेकर उन्होंने कहा ये बिल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। हमने संसद के अंदर भी इसका विरोध किया है। संसद से लेकर सड़क तक हम विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायपालिका का भी रास्ता तय करेंगे। उन्होंने नोटिस को लेकर कहा कि हम पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

#SAMBHAL #EID #ZIAURRAHMANBARQ #MUSLIMS