सवाईमाधोपुर. कुस्तला कस्बे में आरामशीन स्थित एक खेत में बने छप्परपोश में शॉर्ट शर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों से गेहंू के चारे की चार ट्रॉली एवं छप्पर में बंधी चार भेंसे झुलस गई।
पीडि़त मीठालाल सैनी है। उसने बताया कि रात को अचानक से खेत में छप्परपोश में शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही आसपास काम कर रहे लोग दौडकऱ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद लोगों ने नगरपरिषद दमकल को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग को बुझाया लेकिन तब तक पीडि़त के छप्परपोश में रखा चारा, चार भैंसे झुलस गए। आग से पीडि़त को करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार खटूपुरा में एफसीआई गोदाम के पास खेत में रखे धान में आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।