आज मार्च का अंतिम दिन है। कल से अप्रेल माह शुरू हो जाएगा। ऐसे में अभी तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नहीं है। कभी गर्मी कभी ठंडक वाली िस्थति चल रही है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम ठंडा दिखाई दिया। लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भरतपुर शहर में भी लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। आज सवेरे भरतपुर जिले का तापमान 16 डिग्री सेल्सिय रहा। वहीं अजमेर रीजन में आज सवेरे मौसम का हल्का ठंडा नजर आया।