CG Video News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की सभी को शुभकामनाएं दीं। सीएम साय ने 30 मार्च को रायपुर में कहा कि हाल ही में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया था। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और बिलासपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों के लिए कई क्षेत्रों को कवर करते हुए 33700 करोड़ रुपए के उपहार की घोषणा की है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 लाख घरों का उद्घाटन किया गया और पीएम मोदी ने तीन लाभार्थियों (Beneficiaries) को व्यक्तिगत रूप से चाबियां सौंपी।