अमित शाह का एलान..नीतीश ही एनडीए का चेहरा..लेकिन नीतीश का मुकाबला महागठबंधन में तेजस्वी से नहीं, बल्कि लालू से..ये रणनीति महागठबंधन की नहीं, बल्कि एनडीए की होगी..कैसे-अमित शाह ने बताया..पूरे भाषण में एक बार फिर तेजस्वी का नाम नहीं लिया..15 से ज्यादा बार लालू का नाम लिया..