¡Sorpréndeme!

वीणा की झंकार पर लोक गायकों के कंठ से गूंजी संतो की वाणीयां

2025-03-30 1,605 Dailymotion

बाड़मेर। थार की समृद्ध वाणी गायन परंपरा को सहेजने और लोकसंगीत को नया आयाम देने वाले वाणी उत्सव 2025 का हजारों संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ। उत्सव के दूसरे दिन दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार और हरजस उत्सव पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही रुमायना रंगोत्सव, मुंबई में भाग लेने वाले कलाकारों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए और अन्य श्रेष्ठ कलाकारों को वीणा वाद्ययंत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।