मुंबई, महाराष्ट्र: बीड के मस्जिद में धमाका होने पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा कि ये बहुत अफसोस वाली बात है ईद से एक दिन पहले इस तरह ब्लास्ट होता है, मस्जिद की दीवार को जिलेटिन की स्टिक से उड़ाने की कोशिश की जाती है। इतनी हिम्मत लोगों के अंदर कहां से आती है ये महत्वपूर्ण है। हम चाहेंगे कि सरकार और प्रशासन सख्त हो और भड़काऊ बयान देने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले पर कहा कि अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो यकीन मानिए मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा। ईद की नमाज़ बहुत अहम है और इसे घर पर नहीं पढ़ा जा सकता। मैं सड़क पर नमाज़ पढूंगा। अगर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करना चाहे, मुकदमा दर्ज करना चाहे या मुझे गिरफ़्तार करना चाहे तो कर सकता है।
#BeedBlast #WarisPathan #AIMIM #EidPrayer #MumbaiNews #MaharashtraPolitics #MasjidAttack #PublicPrayer #ReligiousFreedom #LawAndOrder #IndianPolitics #Eid2025 #NamazOnRoad #BlasphemyDebate