¡Sorpréndeme!

Sikandar Public Review: क्या Tiger नहीं बन पाए Sikandar, Age-Action पर Troll फिर भी फिल्म Hit?

2025-03-30 31 Dailymotion

Sikandar recently theaters में release हो गयी है, लेकिन audience का response mixed रहा है. Film में Salman Khan के साथ Rashmika Mandanna, Sharman Joshi, Kajal Aggarwal, Suniel Shetty, और Sathyaraj जैसे बड़े bade stars हैं. A.R. Murugadoss के direction में बनी इस film में Rashmika और Salman की जोड़ी को कुछ लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन उनके बीच के 31 years के age gap कुछ fans को acceptable नहीं लगा. कुछ लोगों ने film को boring बताया और कहा की उन्हें film देखने का मजा नहीं आया. वैसे, कुछ audience ने film को अच्छा भी माना और उन्होंने इस enjoy किया. Salman की presence के बाद भी, audience के opinions काफी mixed थी. कुछ लोग excited थे और film को पसंद किया, जबकि कुछ ने film को weak और predictable बता दिया. Overall, film के reactions diverse थे, लेकिन कुछ लोगों को इसमें काफी कुछ अच्छा लगा.