Hindi News: नेपाल में 8 सालों के बाद एकबार फिर से राजशाही और हिन्दू राष्ट्र की मांग की जा रही है..जब इस पर नेपाल के महामंत्री राजेंद्र गुरुंग से बात की गई तो उनका कहना है की- 'जो नेपाल के लोगों को अपेक्षा थी गणतंत्र से वो पूर्ण रूप से लोगो को देने में विफल रही है और यही नाराजगी जनता में विरोध के रूप में निकल रही है '