दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह का बिहार दौरा सफल रहा, बिहार की जनता भाजपा के साथ है। कल उनके समारोह में इसकी छाप देखी गई। वहीं वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि देखिए वक्फ बिल जो है वह आकर ही रहेगा। इसमें विरोधी दल जो मुद्दा उठा रहे हैं, वह बेबुनियाद है। ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो शरीयत के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
#AmitShah #BiharPolitics #BJP #ShahnawazHussain #WaqfBill #Owaisi #IndianPolitics #AmitShahInBihar #BJPvsOpposition #PoliticalDebate