अरवल्ली ( गुजरात ) – देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार के इन्हीं प्रयासों में से एक पीएम जन औषधि केंद्र। गुजरात के अरवल्ली जिले में जन औषधि केंद्र खुलने से वहां के गरीब लोगों को सस्ती दवाओं का लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार लोगों को जेनरिक दवाइयां मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिसमें कम दाम में मरीजों को दवाइयां मिलती हैं। यहां पर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, अर्थराइटिस, समेत कई प्रकार की दवाई आम मेडिकल स्टोर की तुलना में कम दाम में उपलब्ध हो रही है, जिसका लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ ले रहे हैं। अरवल्ली में जन औषधि केंद्र के लाभार्थियों का कहना है कि यहां मिलने वाली दवाएं सस्ती भी हैं और असरदार भी हैं।
#GUJARAT #PMJANAUSHADHIKENDRA #PMMODI