कटक, ओडिशा : ओडिशा में रेल दुर्घटना हुई है। खुर्दा रोड डिवीजन के अंतर्गत कटक-निरगुंडी रेलवे सेक्शन में निरगुंडी स्टेशन के पास बेंगलुरु-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12551) बेपटरी हो गई। यह हादसा सुबह करीब 11:54 बजे हुआ। हादसे में एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के करीब 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन डिरेल होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच की जा रही है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था की जा रही है। इस हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
#Odisha #Cuttack #KamakhyaExpress #KamakhyaExpressDerail #TrainDerail #TrainAccident #CuttackTrainAccident #IndianRailways