कुरुक्षेत्र, हरियाणा: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रथम नवरात्रि के दिन पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हम देवी के दरबार में शक्ति मांगने आए हैं ताकि हम ईमानदारी से काम कर सकें और पंजाब के लोगों की खुशहाली और प्रगति सुनिश्चित कर सकें। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि लोगों की इच्छाएं पूरी हों और पंजाब का नशा विरोधी अभियान सफल हो, जिससे देश और राज्य के युवा राष्ट्रीय प्रगति में सकारात्मक योगदान दे सकें।
#Navratri #MansaDeviTemple #GulabChandKataria #PunjabGovernor #Spirituality #Blessings #AntiDrugCampaign #YouthEmpowerment #PunjabProgress #NationalDevelopment