मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पावन नवरात्रि की शुरुआत कुछ इस तरह कि। विंदू दारा सिंह बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। इस दौरान वह नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। विंदू दारा सिंह ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। विंदू दारा सिंह ने नंदी हॉल में बैठ भगवान महाकालेश्वर की साधना की। चांदी द्वार से दर्शन पूजन कर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद खुशी जाहिर की।
#VinduDaraSingh #Mahakaleshwar #Ujjain #BhasmaAarti #Navratri2025 #ShivBhakti #NandiHall #Sadhna #ChandiDwar #Darshan #BhagwanShiv #Mahakal #Aashirwad #SpiritualJourney #HolyNavratri #FamilyTrip #UjjainDarshan #Shraddha #Bhakti #IndianCulture