¡Sorpréndeme!

गृह मंत्री बोले- नए वर्ष में 85 दिनों में 133 नक्सली मारे गए

2025-03-29 91,445 Dailymotion

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुकमा (Sukma) मुठभेड़ के बाद 29 मार्च को रायपुर में बताया कि नए वर्ष 2025 में 85 दिनों में 133 नक्सली (Naxali) मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार 1 गोली भी नहीं चलाना चाहती। एक अच्छी पुनर्वास नीति के साथ विष्णुदेव सरकार (CM Vishnu Deo Sai) की अपील है- भटके हुए लोग सरेंडर करें, अपना जीवन सुरक्षित करें, सरकार उनके साथ होगी। डिप्टी सीएम शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कहा कि इस पूरे अभियान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का संकल्प बड़ा है। उनके संकल्प से 31 मार्च (March) 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद (Naxalism) का समापन होगा।