CG Naxal Encounter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा आने वाले हैं। इससे पहले फोर्स लगातार बड़े ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों पर प्रहार कर रही है। चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Vars) के एक दिन पहले 29 मार्च की सुबह सुकमा के केरलापाल इलाके के उपमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। सुकमा मुठभेड़ में दरभा कमेटी मेंबर और नक्सल कमांडर जगदीश (Naxal Commander Jagdish) उर्फ बुधरा को भी सुरक्षाबलों के जवानों ने मार गिराया। बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था। वह झीरम कांड में शामिल था। मुठभेड़ स्थल से एके 47, एसएलआर, इंसान राइफल , 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। वहीं, सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।