¡Sorpréndeme!

संभल में नवरात्रि उत्सव का माहौल, चामुंडा मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

2025-03-29 2,248 Dailymotion

संभल, यूपी: संभल में नवरात्रि की तैयारियां तेज हैं। प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर में 80% काम पूरा हो चुका है। मंदिर को लाइटों, फूलों और राजस्थानी पत्थरों से सजाया गया है। मंदिर के गेट पर योगी जी की तस्वीर भी लगी है। महंत मुरली सिंह ने बताया कि ये मंदिर काफी प्राचीन है। देशभर से भक्त आते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया यहां आकर उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दुकानदार दिनेश के मुताबिक लाखों भक्त आते हैं। सुबह 4 से रात 11 बजे तक पूजन होता है। बाजारों में खरीदारी शुरू। इस बार नवरात्र धूमधाम से मनाया जाएगा।

#Navratri #ChamundaDeviTemple #Sambhal #UttarPradesh #FestivePreparations