मुंबई: एक्ट्रेस पात्रलेखा ने हाल ही में आनंद महादेवन द्वारा निर्देशित और प्रतीक गांधी के साथ अपनी आने वाली फिल्म "फुले" में सावित्रीबाई फुले का रोल निभाने के बारे में बात की। पात्रलेखा ने बताया कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए बहुत बड़ा अनुभव था और कहा कि यह फिल्म और किरदार उनके जीवन को बदलने वाला है। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें पहली बार फिल्म की कहानी सुनी, तो उनका क्या रिएक्शन था।
#Phule #JyotiraoPhule #SavitribaiPhule #PratikGandhi #Patralekha #AnanthMahadevan #BollywoodBiopic #BiographicalDrama #IndianCinema #April11Release #UpcomingMovie #HistoricalDrama #SocialReformer #FilmPromotion #BollywoodNews #MovieUpdate #IconicRole #PowerfulStory #NewRelease #Bollywood2024