राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह के तहत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का राज्य स्तरीय आयोजन कोटा में किया गया। मुख्यमंत्री ने युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में 7,800 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने जैसलमेर जिले के विजय कुमार, जिनका चयन सहायक प्राचार्य के पद पर हुआ है, और फार्मासिस्ट पद पर नियुक्त राहुल आचार्य से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने दोनों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। विजय कुमार और राहुल आचार्य ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।