समस्तीपुर, बिहार: बिहार जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव की रहने वाली साक्षी ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 489 अंक लाकर बिहार टॉप किया है। साक्षी के पिता रामनरेश शर्मा कारपेंटर का काम करते हैं। साक्षी की मां संगीता कुमारी गृहिणी हैं। साक्षी की दो बहन और एक भाई है। घर की विषम आर्थिक परिस्थितियों के बीच साक्षी ने अपनी पढ़ाई पूरी की। रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करने के साथ ही स्कूलों में शिक्षकों से गाइडेंस लिया और कोचिंग में भी पढ़ाई करने के लिए जाती थी। सोशल मीडिया से वह दूर रही। साक्षी के पिता राम रतन शर्मा का कहना है कि वह कारपेंटर का काम करते हैं। आर्थिक परेशानी तो रही लेकिन उन्होंने शुरू से ही सोच रखा था कि परेशानी चाहे जो हो वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करेंगे। मां संगीता देवी ने बताया कि घरेलू कामकाज करने के साथ ही साक्षी अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी, मोबाइल से दूर रहती थी, वह शुरू से पढ़ाई में अच्छी थी।
#BiharBoardTopper #SakshiSharma #MatricTopper #HardWorkPaysOff #EducationForAll #Inspiration #BiharEducation #WomenEmpowerment #SuccessStory #CarpenterDaughter #TopperSakshi