राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज सवेरे गुलाबी नगर में तेज ठंडी हवाओं से ठिठुरन लौट आई। आज सवेरे ठंडी हवाओं से लोगों को फिर से हल्की सर्दी का अहसास हुआ। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में आज सवेरे हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि आज सवेरे जयपुर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।