बाड़मेर। थार की लोक संस्कृति में कला व कलाकारों की कला को जीवित रखने के लिए रूमा देवी फाउंडेशन व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान शनिवार व रविवार को बाड़मेर के द हवेली रिसॉर्ट में दो दिवसीय वाणी उत्सव व दानजी स्मृति मारवाङ भजनी पुरस्कार समारोह का आगाज होगा। जहाँ सैकड़ो कलाकार वाणी गायन परम्परा को एक नई पहचान देंगे। साथ ही मातृशक्ति को पहली बार हरजस गायन के लिए भी अलग से मंच लगेगा।