महानगर और उपनगरीय आबादी के लिए खुशखबरी है कि नव संचालित किलांबाक्कम बस टर्मिनस से चेन्नई एयरपोर्ट को मेट्रो रेल से जोड़ने की कोशिश में पहली सीढ़ी चढ़ी गई है। अगर तकनीकी और अन्य पहलू सही बैठे तो यह इन हवाई और सड़क यातायात की ये दो धुरियां वातानुकूलित मेट्रो परिवहन से जुड़ जाएंगी।