¡Sorpréndeme!

Shahnawaz Hussain ने Mamata Banerjee के विदेश में दिए बयानों पर साधा निशाना

2025-03-28 59 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी जब भी देश से बाहर जाती हैं तब वो ये समझती हैं कि जब यहां अच्छा नहीं बोलती कम से कम बाहर जाकर तो अपनी जबान को संभालकर बोलना चाहिए। तीसरे नंबर की इकॉनोमी को लेकर वो क्यों असहमत हैं ? वहीं वक्फ बोर्ड की काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील पर कहा कि नमाज बंदे और खुदा के बीच का मामला है, इसमें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कुछ तय करने वाला नहीं होता, ये पूरी तरह उनकी गलत सलाह है। काली पट्टी बांधकर उनको पढ़ना है तो वो पढ़ें। बातचीत में ये जो दुष्प्रचार हो रहा है वो पूरी तरह गलत है। इसके अलावा कर्नाटक में दूध के दाम बढ़ने और अमित शाह के बिहार दौरे पर भी शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#ShahnawazHussain #MamataBanerjee #IndianEconomy #WaqfBoard #PersonalLaw #PoliticalDebate #AmitShah #BiharPolitics #Karnataka #MilkPriceHike