भुवनेश्वर, ओडिशा: बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के साथ ही रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि किसी भी देश में इस तरह की अवैध घुसपैठ नहीं हुई जैसी भारत में हुई है क्योंकि लगातार जिस तरह से इतने सारे लोगों ने भारत में प्रवेश किया है। जब इसकी तहकीकात की गई तो पता चला कि बंगाल की तरफ से ज्यादा लोग अंदर आए हैं। बंगाल की तरफ से अंदर आने का कारण है कि उनको जो सहूलियत चाहिए उसमें उनको मदद मिल रही है। एक तरफ घुसपैठ है दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधियां बढ़ना है। वहीं वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा कि जिन्होंने वक्फ के संशोधन कर करके किसी को गैर नियमित तरीके से भारत के संविधान के खिलाफ काम करने का अधिकार दिया वो काली पट्टी ही लगाएं।
#MeenakshiLekhi #IllegalImmigration #RohingyaCrisis #BangladeshiInfiltration #WaqfAmendment #BJP #NationalSecurity #IndianConstitution #BorderControl #CrimeAndLaw