खड़गपुर ( पश्चिमी बंगाल ) – आरजी कर अस्पताल मामले में लंदन में सवाल पूछने पर ममता बनर्जी के भड़कने के मामले में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी के पास पश्चिम बंगाल की किसी समस्या और आरजी कर मामले को लेकर कोई जवाब नहीं हैं। इस कारण से वो सवाल पूछने वालों पर भड़क रही हैं। उन्होंने बिजनेस कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि ममता बनर्जी भले ही लदंन में जाकर ब्रिटिश बिजनेसमैन की जितनी चाहें उतनी तारीफ करें लेकिन पश्चिम बंगाल में कोई निवेश नहीं आने वाला है। पश्चिम बंगाल के बिजनेसमैन तो अब यहां से उठकर दूसरी जगह अपना पैसा लगा रहे हैं। कुंभ न राहुल गांधी के न जाने के मामले पर रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि उस समय कुंभ को गाली दिया और आज पछता रहे हैं। लोगों की आस्था पर चोट करना ही कांग्रेस की राजनीति है। उन्होंने नाम बदलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ये नहीं करती है। देश और संस्कृति का उत्थान बीजेपी कर रही है।
#DILIPGHOSH #BJP #CONGRESS #MAMATABANERJEE #TMC #RSS