प्रयागराज ( यूपी ) - 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। इसमें देवी मां के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है। देश भर में 51 प्रमुख देवी शक्तिपीठ स्थित हैं जहां नवरात्रि के त्यौहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। इसी क्रम में प्रयागराज के सिद्धीपीठ और शक्तिपीठ मंदिरों में भी तैयारियां चल रही हैं। प्रयागराज के शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । यहां नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। सुबह से लेकर शाम तक मां कल्याणी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी होती । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर में सती की उंगली गिरी थी। इस शक्तिपीठ के महामंत्री पंडित पंडित श्याम जी पाठक ने बताया कि सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार 8 दिन का चैत्र नवरात्रि है तो आठों दिन भक्त मां के दर्शन कर सकेंगे। यहां कि महत्ता है कि यहां माता के दर्शन पूजन से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
#PRAYAGRAJ #NAVRATRI #MAAKALYANIDEVI