अहमदाबाद. असहनीय गर्मी से बचाव के लिए पशु संरक्षण हीटवेव कार्य योजना के तहत शहर के श्वान रेस्क्यू सेंटर तथा करुणा मंदिरों में विशेष व्यवस्था की है।
मनपा के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार करुणा मंदिरों की गायों के लिए चारा कुंड और पानी के कुंड में खनिज मिश्रण रखे जा रहे हैं। इनसे शरीर में सोडियम क्लोराइड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्वों का स्तर बना रहता है। श्वान व अन्य जीव जंतुओं को के रेस्क्यू सेंटरों में पंखों के अलावा एयर कूलर भी लगाए गए हैं। घास की जाली बनाईं गईं हैं।