दिल्ली: ईद उल फितर के त्योहार के साथ ही रमजान का महीना भी खत्म हो जाएगा लेकिन यूपी में इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। संभल में प्रशासन ने ईद के मौके पर मुस्लिमों के सड़कों और छतों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई है जिससे यूपी ही नहीं बल्कि देशभर में राजनीति गरमा गई है। शाही जामा मस्जिद को लेकर उपजे विवाद के साथ साथ तीर्थों और कूपों की खोज में की जा रही खुदाई को लेकर लगातार चर्चा में रहे संभल में सड़कों पर नमाज पर लगी पाबंदी को लेकर बीजेपी ने कहा कि नमाज मस्जिदों में ही पढ़ी जानी चाहिए, इससे सड़क पर चल रहे किसी अन्य व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
#EidUlFitr #Ramzan #UPPolitics #Sambhal #NamazBan #Mosque #RoofNamaz #ShahiJamaMasjid #BJP #ReligiousSites #Excavation #RoadNamaz #Controversy