CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा यह जांच की जा रही है। सभी जानते हैं कि हमारे छत्तीसगढ़ के युवा किस तरह से सट्टे की लत में फंसे हुए थे, जिसके कारण उनका जीवन बर्बाद हो रहा था। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह किसी के कांग्रेस या भाजपा से करीबी होने का सवाल नहीं है. जिन लोगों का भी नाम इस मामले से जुड़ा है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।