लखनऊ ( यूपी ) – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई है। निर्वाण राजकीय बालगृह के 25 बच्चों की तबीयत फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ गई थी। दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर दो बच्चों को केजीएमयू रेफर किया गया है। इस मामले में लखनऊ के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में सीएमओ ने बताया कि 25 बच्चे आए थे । उसमें से कुछ ठीक होकर चले गए हैं। अस्पताल में अभी 16 बच्चे हैं। वहीं लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि कुछ बच्चों में खून तो कुछ बच्चों में पानी की कमी पाई गई है। अभी 16 बच्चे ठीक हैं।
#FOODPOISONING #LUCKNOW #UP