दिल्ली: संभल में प्रशासन द्वारा सड़क और छत पर नमाज पढ़ने से रोक लगाए जाने के मामले पर सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उसके लिए कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं है, ये बात मुसलमान को समझनी चाहिए कि अगर सरकार मना कर रही है कि आप सड़क पर नमाज न पढ़ें तो आप न पढ़ें, आपकी प्रॉपर्टी मस्जिद है तो मस्जिद में नमाज पढ़ो लेकिन जहां तक छत है तो ये बेवकूफी भरी बात है। वहीं संभल के सीओ अनुज चौधरी के गुजिया और सेवइंया वाले बयान पर मसूद ने कहा कि वो तो पागल अधिकारी है, वो बुद्धिहीन व्यक्ति है। गुजिया खाने में किसी को क्या परहेज है और जिसे गुजिया खाने से परहेज है मुझे उस पर भी शर्म आती है। वहीं तमिलनाडु विधानसभा में वफ्फ संशोधन बिल के खिलाफ रिजर्वेशन पास किए जाने और ईद के मौके पर बीजेपी की ओर से सौगात ए मोदी किट के वितरण को लेकर भी इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#Delhi #Sambhal #NamazBan #ImranMasood #Congress #Mosque #RoofNamaz #AnujChaudhary #Gujiya #Seviyaan #BJP #ModiKit #WaqfBill #TamilNadu #IndianPolitics