मुंबई, महाराष्ट्र: IANS से बातचीत के दौरान मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है खासकर 1998 के मशहूर गाने 'छैय्या छैय्या' के बाद। मलाइका ने कहा, अगर ऐसा होता है तो मै तैयार हूं। उन्होंने बॉलीवुड गानों में आए बदलावों पर भी बात की यह स्वीकार करते हुए कि आजकल गाने सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम रील्स, को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। फिर भी कुछ गाने फिल्म से ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं।
#MalaikaArora #HipHopSeason2 #BollywoodDance #ChaiyyaChaiyya #ShahRukhKhan