नीमच, मध्य प्रदेश : प्रदेश के किसान खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य के साथ बोनस मिलने से खुश हैं। 15 मार्च से ई-उपार्जन के माध्यम से प्रदे के किसान अपनी मेहनत की उपज आसानी से बेच रहे हैं। इस साल राज्य सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। गेहूं के समर्थन मूल्य 2425 रुपए के साथ ही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में किसानों को दिए जा रहे हैं। एमएसपी के साथ बोनस पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने डबल इंजन सरकार का आभार जताया है। नीमच जिले के जावद कृषि मंडी परिसर में स्थित विपणन सहकारी संस्था के मर्यादित उपार्जन केंद्र पर अभी तक लगभग 300 किसानों ने ई-उपार्जन के माध्यम से पंजीकरण कर अपनी फसल बेची है। इस बार केंद्रों पर किसानों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं भी की गई है। किसानों के लिए पीने का पानी, बैठने की उचित व्यवस्था सहित जल्द से तौल करने और वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर अब तक 1006.50 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
#Farmers #Wheat #WheatProcurement #WheatPurchase #MSP #Agriculture #FarmersNews #Neemuch #MadhyaPradesh #MP