¡Sorpréndeme!

Jabalpur के PM Shri College में दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल

2025-03-26 10 Dailymotion

जबलपुर, एमपी : जबलपुर में दृष्टि बाधित छात्रों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक नई पहल की जा रही है। पीएम श्री कॉलेज में प्रदेश की पहली कंप्यूटर लैब बनाई जा रही है। इसके लिए चेन्नई की हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन और पीएम श्री कॉलेज प्रबंधन के बीच एमओयू साइन हुआ है। दृष्टिबाधित छात्रों के लिए पीएम श्री कॉलेज में बन रही इस खास लैब में तकनीकों से लैस 40 कंप्यूटर इंस्टॉल किए जाएंगे। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अरुण शुक्ला ने बताया कि कॉलेज में लगभग 100 दृष्टि बाधित छात्र पढ़ रहे हैं। कॉलेज का उद्देश्य इन छात्रों के जीवन को एक नई दिशा देना है और इसके लिए उन्हें दो साल का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। दिव्यांग छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों और एप्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। लैब जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगी। वहीं, कॉलेज में ट्रेनिंग ले रहे दिव्यांग छात्रों ने इस पहल पर खुशी जताई है।

#PMShriCollege #Jabalpur #MP #BlindStudents #SpeciallyAbledStudents #MadhyaPradesh