दिल्ली: दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ये मुस्लिम समुदाय, खासकर महिलाओं के कल्याण के लिए निष्पक्षता और पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 'सौगात-ए-मोदी' ईद किट पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है जो पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को साकार करती है ताकि मुस्लिम भाई-बहन ईद खुशी से मना सकें।
#WaqfAmendmentBill #KausarJahan #DelhiHajCommittee #PoliticalDebate #MuslimWelfare