एक जमीन के रास्ता विवाद को लेकर बुदनी तहसील कार्यालय परिसर में करीब आधा घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला है। तहसील परिसर में एक युवक ने न केवल गाली-गलौच कर हंगामा किया, बल्कि रोकने पर उसने पुलिस के साथ भी झूमाझपटी कर दी। इसके आगे जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर डायल 100 वाहन में बिठा लिया तो उसके साथ आए मां-बेटे पुलिस वाहन के आगे लेट गए, पुलिस की काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस दौरान तहसील कार्यालय अपने काम से आए दूसरे लोग काफी परेशान हुए।