इंदौर के राऊ इलाके की सिलिकॉन सिटी में रहने वाले ईवी स्कूटर शोरूम संचालक के घर 11 मार्च को करीब 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी इस मामले में फरियादी आनन्द मिश्रा ने राऊ थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी और घर मे काम करने वाले मेड पर आशंका जताई थी, मिश्रा ने पुलिस को बताया था कि उनकी बूढी मां की देखभाल के लिए दतिया निवासी केशव को कुछ महीने पहले ही नौकरी पर रखा था जिसे पता था कि नया प्लॉट खरीदने के लिए 12 लाख घर में रखे हुए हैं, वहीं यह रकम लेकर भागा है, इस मामले में राऊ पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की गई वहीं दतिया स्थित घर पर भी दबिश दी गई लेकिन आरोपी केशव हाथ नहीं लगा। वहीं मंगलवार को पुलिस को सूचना मिलेगी केशव इंदौर बाईपास के राव स्थित सगे यूनिवर्सिटी के आसपास घूम रहा है इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मौके से पकड़ा। जहां पूछताछ करने में उसने आनंद मिश्रा के घर चोरी करना कबूल किया है वहीं आरोपी ने घर से चोरी की गई रकम सगे यूनिवर्सिटी के पास एक पेड़ के नीचे पत्थरों से दबाकर छुपा दी थी जिसे लेने वह वापस लौटा था। आरोपी केशव ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि उसने इन पैसों से सोमनाथ उज्जैन ओंकारेश्वर सहित कई शहरों में फरारी काटी और पैसे खत्म होने पर वापस छुपाई गई राशि लेने यहां पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राऊ पुलिस ने आरोपी से साढ़े दस लाख रुपए और चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है।