Hazaribagh Violence: हजारीबाग शहर में रामनवमी (Ramnavmi) के अवसर पर मंगला जुलूस (Mangla Julus) के दौरान पथराव एवं तोड़फोड़ (Hazaribagh Stone Pelting) की घटना घटी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंगलवार रात जुलूस झंडा चौक मस्जिद गली मोड़ के पास था। जुलूस में शामिल कुछ लोग लाठी से करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया।
#hazaribaghviolence #ramnavmi #jharkhandnews #cmhemantsoren
~HT.318~PR.89~ED.108~