दिल्ली – आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देश व्यापी प्रदर्शन को लेकर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनाई गई जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लोगों को गुमराह कर रहा है। ये देश में भ्रम फैलाकर अराजकता पैदा करना चाहते हैं और विपक्ष इसमें उनके साथ तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। अभी कानून सदन में आया भी नहीं है। कानून के पास होने के बाद अगर उनको लगे की कानून असंवैधानिक है तो वो लोग कोर्ट जा सकते हैं। बिल को लेकर जेपीसी कमेटी की स्थिति पर उन्होंने कहा कि हमने बिल सरकार को सौंप दिया है और बिल कैबिनेट में पास हो चुका है तो अब कानून विभाग इसको सदन में पेश करेगा। सौगात-ए-मोदी किट बांटे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था, अब वहीं क्रियान्वित हो रहा है।
#JAGDAMBIKAPAL #JPC #WAQFAMENDMENTBILL #PROTEST